मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. सीएसके अगर इस मुकाबले में कोलकाता को हरा देती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. सीएसके का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की सेना प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. IPL 2021, PBKS vs SRH: एसआरएच के इस फील्डर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)
केकेआर के युवा वेंकटेश अय्यर ने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में सभी को प्रभावित किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अच्छी फॉर्म में हैं जबकि राहुल त्रिपाठी ने पिछले मैच शानदार पारी खेली थी. गेंदबाजी में चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा को अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद होगी.
सीएसके के 9 मैचों में 7 जीत बाद 14 अंक है. सीएसके अंत तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर ने 9 मैचों में 4 जीत के जरिए 8 अंक जुटाए हैं और वो तालिका में चौथे स्थान पर है. सीएसके और केकेआर जब आखिरी बार भिड़े थे तब सीएसके ने केकेआर को 18 रन से हराया था. वहीं, दोनों टीमों के अंतिम पांच मुकाबलों में सीएसके के सामने कोलकाता को चार मैच गंवाने पड़े हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
दिनेश कार्तिक को आईपीएल में चार हजार रन पूरे करने के लिए 54 रन की दरकार है. वह इस को आंकड़ा छूने वाले 7वें भारतीय और कुल 11वें खिलाड़ी होंगे.
रवींद्र जडेजा को सीएसके के लिए आईपीएल के 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की जरूरत है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 550 विकेट से 4 विकेट दूर हैं और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा (166) के साथ दूसरे स्थान पर हैं. लसिथ मलिंगा, जिन्होंने खेल से संन्यास ले लिया है, वर्तमान में 170 विकेट के साथ चार्ट में सबसे आगे हैं.
दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 4००० रन बनाने के लिए 8वें भारतीय और कुल मिलाकर ११वें खिलाड़ी बनने के लिए 54 रनों की जरूरत है.
इयोन मोर्गन को आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 रन पूरे करने वाले 13वें खिलाड़ी बनने के लिए 39 रनों की जरूरत है.
फाफ डु प्लेसिस को सीएसके के लिए 2,500 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने के लिए 61 रनों की जरूरत है. यह उपलब्धि सिर्फ सुरेश रैना और एमएस धोनी ने हासिल की है.
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 26 बार आमने-सामने आए हैं और सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर को 9 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों टीमों के एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला.