IPL 2021: प्लेऑफ से पहले सीएसके को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस
आरसीबी 18 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. सीएसके के भी 18 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन औसत के कारण वह सीएसके दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और केकेआर 14 अंक के साथ चाैथे स्थान पर है. क्वालिफायर-2 का मुकालबा 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 10 अक्टूबर से प्लेऑफ का मुकाबला शुरु होने जा रहा है. सीएसके (CSK) ने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई. अंक तालिका में सीएसके दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. टॉप टू में अपनी जगह पक्की कर चुकी सीएसके को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा हैं. सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का प्लेऑफ में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. सीएसके 10 अक्टूबर को दिल्ली के साथ पहला क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी. IPL 2021 Playoffs: दिल्ली और सीएसके के बीच खेला जाएगा पहला क्वालिफायर मुकाबला, आरसीबी एलिमिनेटर में केकेआर से भिड़ेगी
दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना चोटिल होने की वजह से पिछले दो मुकाबलों नहीं खेल पाए थे. सुरेश रैना की चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी कोई खबर नहीं आई हैं. सूत्रों की माने तो 10 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले में सुरेश रैना को बाहर रहना पड़ सकता है. सीएसके के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में सुरेश रैना उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर भी कोई ऑफिसियल अपडेट सामने नहीं आया है.
आईपीएल के पिछले सीजन में भी सुरेश रैना टीम का हिस्सा नहीं थे. इस साल रैना की टीम में वापसी हुई और आईपीएल 2021 के पहले चरण में सुरेश रैना अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन दूसरे चरण में उनका बल्ला एकदम शांत हो गया. बता दें कि रोबिन उथप्पा को सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर पिछले दो मैचों में मौका दिया गया. लेकिन उथप्पा दोनों मैच में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके प्लेऑफ में उथ्थपा पर भरोसा करती है की नहीं.
सीएसके 18 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. आरसीबी के भी 18 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन औसत के कारण वह सीएसके दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और केकेआर 14 अंक के साथ चाैथे स्थान पर है. क्वालिफायर 2 का मुकालबा 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमें आपस में भिड़ेंगी. क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.