IPL 2021: दूसरे चरण से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंजरी के बाद अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
तेज गेंदबाज टी नटराजन हाल ही में अपने घुटने की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन बाहर हो गए थे. टी नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई थी. हालांकि अब नटराजन की टीम में वापसी हो गई है और मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं. नटराजन की वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद ने राहत की सांस ली हैं.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार से होगा. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने इंजरी के बाद अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. नटराजन अपने कमबैक को लेकर काफी खुश हैं. नटराजन ने बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. IPL 2021: मुंबई इंडियंस को अपनी धीमी शुरूआत छोड़नी होगी, चेन्नई के पास खिताब जीतने का शानदार मौका : पीटरसन
तेज गेंदबाज टी नटराजन हाल ही में अपने घुटने की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन बाहर हो गए थे. टी नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई थी. हालांकि अब नटराजन की टीम में वापसी हो गई है और मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं. नटराजन की वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद ने राहत की सांस ली हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक शेयर किया हैं. नटराजन ने कहा कि मैं मैदान में पांच महीने के बाद वापसी कर रहा हूं. इसलिए मैं इस वक्त काफी खुश हूं. मैं काफी कॉन्फिडेंट भी हूं. मैं खेलने के लिए काफी बेताब था लेकिन अब काफी खुश हूं. टी नटराजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और हैदराबाद की टीम को नटराजन से दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था. एसआरएच की टीम पहले चरण में सात में से केवल एक ही मैच जीती हैं. इस समय अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम स्थान पर है. उन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. आईपीएल के दूसरे चरण में एसआरएच अपना पहला मैच 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाज राशिद ने कहा था कि बाकी के बचे हुए मुकाबलों में टीम अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी. इस बार हम हर मैच को फाइनल की तरह लेंगे और मैदान में अपना 100 प्रतिशत देंगे. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को आईपीएल 2021 के मध्य में कप्तान बनाया था.