IPL 2021 Auction: इंतजार का पल हुआ समाप्त, सचिन के बेटे Arjun Tendulkar को इस टीम में मिली जगह

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस साल के साथ-साथ आईपीएल इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बनें हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Photo Credits: Instagram)

IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस साल के साथ-साथ आईपीएल इतिहास में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बनें हैं. मॉरिस के अलावा न्यूजीलैंड के उभरते स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख, झाई रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ और के गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.

आईपीएल के 14वें सीजन में देश के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी हिस्सा ले रहे हैं. सभी की निगाहें अर्जुन पर टिकी हुई थीं कि उन्हें किस टीम में मौका मिलता है. आईपीएल नीलामी के आखिरी पलों में उनके नाम की घोषणा हुई और उन्हें उनकी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: ये रहे इस साल सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

बात करें अर्जुन तेंदुलकर के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने महज दो T20 मैच खेलते हुए दो पारियों में दो विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैच की दो पारियों में कुल तीन रन बनाए हैं. अर्जुन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

MI W vs RCB W WPL 2026 1st Match Live Score Update: नवी में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\