सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा.
कोलकाता नाईट राइडर्स ने ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग को 75 लाख रुपए में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.
Ben Cutting moves to @KKRiders for INR 75 Lac. @Vivo_India #IPLAuction— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
मोइसेस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स की टीम ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम कुरेन को पांच करोड़ 25 लाख में खरीदा है.
.@TC59 moves to @DelhiCapitals for INR 5.25 Cr. @Vivo_India #IPLAuction— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
काइल जैमीसन को 15 करोड़ की बड़ी कीमत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा.
WOW! 👍👍
Kyle Jamieson will join @RCBTweets for a whopping amount of INR 15 Cr. @Vivo_India #IPLAuction— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
एम सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख की रकम में खरीदा है.
केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
चेतन सकरिया को 1 करोड़ 20 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
ऑलराउंडर खिलाड़ी के गौतम को 9 करोड़ 25 लाख रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा है.
IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए गुरुवार यानी आज चेन्नई (Chennai) में खिलाड़ियों की कुछ देर में बोली लगाई जाएगी. आईपीएल (IPL) की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए नीलामी प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. इस नीलामी प्रक्रिया में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस की नजरें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय. टॉम बेंटन सहित कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों पर भी रहेगी.
बता दें कि नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. 292 खिलाड़ियों की भाग्य का आज फैसला होने वाला है. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 53 करोड़ रुपये की रकम है.
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम में सबसे ज्यादा 11 स्थान खाली हैं. टीम के पास 35.4 करोड़ रुपये हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 3 ही खिलाड़ी खरीदने पड़ेंगे. हैदराबाद के पास 10 करोड़ 75 लाख रूपये बचे हैं.