IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए चेन्नई (Chennai) में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. अबतक अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) इस सीजन के साथ-साथ आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मॉरिस को इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. बात करें इस साल अबतक बीके सबसे महंगे पांच खिलाड़ियों के बारें में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
क्रिस मॉरिस (Chris Morris):
अफ्रीकी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. बात करें उनके अबतक के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 70 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 23.9 की एवरेज से 551 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 70 मैच की 70 पारियों में 24.0 की एवरेज से 80 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज Riley Meredith पंजाब किंग्स की टीम में हुए शामिल
काइल जैमीसन (Kyle Jamieson):
न्यूजीलैंड के उभरते स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन इस साल बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. जैमीसन को विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है.
From Chris Morris to K Gowtham, here are the Top 5 Buys from the @Vivo_India #IPLAuction so far. 👇 pic.twitter.com/cLZn4tAjLu
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell):
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का जलवा इस साल भी बरकार रहा. मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख की बड़ी राशि में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने खरीदा है.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा
झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson):
आईपीएल 2021 में बिकने वाले चौथे महंगे खिलाड़ी झाई रिचर्डसन हैं. झाई रिचर्डसन को पंजाब किंग्स की टीम ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.
के गौतम (K Gowtham):
भारत के 32 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी के गौतम इस साल आईपीएल में भारत के लिए सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. के गौतम को धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: ग्लेन मैक्सवेल को भारी राशि में RCB ने खरीदा, ट्विटर पर आ रही हैं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
बात करें के गौतम के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 24 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 43.2 की एवरेज से 13 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 19 पारियों में 14.3 की एवरेज से 186 रन बनाए हैं.