IPL 2021: एडम जम्पा का बदला बयान, कहा- मेरा मतलब यह नहीं था कि वायरस आईपीएल बायो-बबल में प्रवेश कर जाएगा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा जो इंडियन प्रीमियर लीग बीच में ही छोड़कर से स्वदेश लौट चुके हैं ने लौटने के साथ गुरुवार को आईपीएल बायो-बबल को 'सबसे कमजोर' करार दिया था, ने अब अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि उनका मतलब यह नहीं था कि वायरस आईपीएल बायो-बबल में प्रवेश कर जाएगा.
मेलबर्न, 29 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) जो इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) बीच में ही छोड़कर से स्वदेश लौट चुके हैं ने लौटने के साथ गुरुवार को आईपीएल बायो-बबल को 'सबसे कमजोर' करार दिया था, ने अब अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि उनका मतलब यह नहीं था कि वायरस आईपीएल बायो-बबल में प्रवेश कर जाएगा.
अपने फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के माध्यम से जारी एक बयान में जाम्पा ने कहा, आईपीएल बुलबुले की भेद्यता के बारे में मेरी टिप्पणियों का इस बात से कोई लेना-देना नहीं था कि वायरस किसी भी स्तर पर आईपीएल बुलबुले में प्रवेश करेगा. बीसीसीआई और आरसीबी ने हमें सुरक्षित महसूस कराने के लिए कई सावधानियां बरतीं. मेरा मानना है कि टूर्नामेंट शानदार है और फिनिश लाइन जरूर देखेगा.
यह भी पढ़ें- DC vs KKR 25th IPL Match 2021: आखिरी ओवरों में Andre Russell ने की छक्कों की बरसात, कोलकाता ने बनाए 154 रन
जाम्पा ने इससे पहले सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड (एसएमएच) को बताया था कि आईपीएल बायो-बबल संभवत: उन बुलबुले के बीच सबसे कमजोर था जो उन्होंने अब तक देखे हैं.