IPL 2021: एरॉन फिंच का बड़ा बयान, कहा- आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में वापसी करना मुश्किल होगा

फिंच ने एसईएन रेडियो पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, " यह मेरा निजी विचार है. मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा. क्योंकि आने वाले समय में टी20 वल्र्ड कप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा."

एरॉन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

सिडनी: आस्ट्रेलिया (Australia) के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने आगामी वेस्टइंडीज (West Indies) और बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे से कई खिलाड़ियों के हटने पर हैरानी जताई है. उन्होंने साथ ही कहा कि इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में अपनी जगह बनाना मुश्किल होगा. ऑस्ट्रेलिया के सात शीर्ष खिलाड़ी बायो बबल (Bio Bubble) के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हट गए हैं. इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस (Pat Cummins), डेविड वार्नर (David Warner), स्टीवन स्मिथ (Steve Smith), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis), केन रिचर्डसन (Kane Richardson) और झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) शामिल हैं. ये खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में विभिन्न टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं. IPL 2021: केकेआर को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 से अपना नाम लिया वापस

फिंच ने एसईएन रेडियो पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, " यह मेरा निजी विचार है. मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा. क्योंकि आने वाले समय में टी20 वल्र्ड कप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा."

स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे भाग का आयोजन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अबुधाबी में होना है जबकि टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है.

उन्होंने कहा, " यह एक कठिन स्थिति है, जिसमें सभी को रखा गया है लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे यह जानना मुश्किल होगा कि यह मानसिक रूप से और आपके परिवार पर कितना चुनौतीपूर्ण है. पैट कमिंस और डेविड वार्नर, यह उनके लिए एक दीर्घकालिक योजना थी कि वे शुरू से ही इस दौरे पर नहीं जा रहे थे."

आस्ट्रेलिया की टीम 28 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी, जहां वह पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी. इसके बाइ उसे दो से 10 अगस्त तक बांग्लादे दौरे पर पांच टी20 मैच खेलने हैं.

Share Now

\