IPL 2020 Update: ये 3 स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब करीब एक सप्ताह का समय रह गया है. आगामी सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला पिछली साल की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है, ऐसे में वहां स्पिनरों को काफी मदद मिलने वाली है.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब करीब एक सप्ताह का समय रह गया है. आगामी सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला मुकाबला पिछली साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई (UAE) में हो रहा है, ऐसे में वहां स्पिनरों को काफी मदद मिलने वाली है. यूएई की पिचें स्लो और टर्नर होती हैं इसलिए स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है. आईपीएल में अबतक कई स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और काफी बड़े-बड़े शॉट्स भी लगाए हैं. ऐसे में बात करते हैं ऐसे तीन स्पिन गेदबाजों की जो आईपीएल 2020 में अपने फिरकी के अलावा अपने बल्लेबाजी से भी विपक्षी टीम को तहस-नहस कर सकते हैं-
1- सुनील नारायण:
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण (Sunil Narine) ने आईपीएल में अबतक गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. नारायण के बैखौफ अंदाज को देखते हुए कोलकाता ने उन्हें ओपनर बल्लेबाज के रूप में भी कई बार मैदान में उतारा है. हाल ही में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में अपने बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. सुनील नारायण के आक्रामकता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता हैं उन्होंने आईपीएल में अबतक 110 मैच की 57 पारियों में 168.3 की स्ट्राइक रेट से 771 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन है.
2- राशिद खान:
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) भी गेंदबाजी के अलावा जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करते हैं. खान ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) के लिए बल्लेबाजी के दौरान कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. खान को अगर आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं तो यह खिलाड़ी अपने बल्ले से भी विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है.
3- मिचेल सैंटनर:
न्यूजीलैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. सैंटनर ने आईपीएल में अबतक चार मैच खेलते हुए दो इनिंग्स में 22 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी इतने ही मैचों की दो पारियों में चार विकेट झटके हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लंबे ब्रेक के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.