IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन अपने चरम पर है. इस सीजन के 30वें मुकाबले में बीते बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 13 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त की. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 33 गेंद में 57 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. इन खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली की टीम राजस्थान के सामने 162 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रही.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा का विकेट चटकाया. नॉर्टजे को अपनी इस शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | मैच के दौरान आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने के बारे में पता नहीं था: नोर्जे
मैच के बाद शिखर धवन और एनरिक नॉर्टजे को मैदान में मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान धवन ने नॉर्टजे को अपना विनिंग सेलिब्रेशन स्टाइल भी सिखाया. बता दें कि मैदान में अक्सर धवन को कैच पकड़ने के बाद उत्साह में अपनी जांघ पर ताली मारकर जश्न मनाते हुए देखा गया है.
इसके अलावा मैच के दौरान एनरिक नॉर्टजे ने कल ऐतिहासिक गेंदबाजी की. मैच के दौरान वो पिछले आठ साल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बनें. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर में यह उपलब्धि अपने नाम की. नोर्त्जे ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड किया. बटलर जिस गेंद पर बोल्ड हुए उस गेंद की रफ्तार 155.1 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. वहीं इसी ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. उनकी 5वीं गेंद आईपीएल के पिछले 8 साल के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है.