IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन भारत (India) के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में जमकर छक्के-चौकों की बरसात हो रही है. बात करें आईपीएल 2020 में 39 मुकाबलों के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में तो मौजूदा समय में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) 22 छक्कों के साथ सबसे उपर चल रहे हैं. इसके अलावा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी निकोलस पूरन के नाम दर्ज है. उन्होंने इस सीजन में अबतक सबसे लंबा 106 मीटर का छक्का लगाया है.

निकोलस पूरन के बाद इस सीजन में दूसरा सबसे लंबा छक्का इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लगाया है. आर्चर ने 105 मीटर का लंबा छक्का जड़ा. आर्चर के बाद तीसरे स्थान पर एक बार फिर निकोलस पूरन का नाम आता है. इस बार उन्होंने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया. इसके बाद चौथे नंबर पर संजु सैमसन 102, पांचवें नंबर पर एमएस धोनी 102, छठवें नंबर पर शेन वॉटसन 101, सातवें नंबर पर एरोन फिंच 100, आठवें नंबर पर निकोलस पूरन 100, नौवें नंबर पर श्रेयस अय्यर 99 और 10वें नंबर पर क्रिस गेल ने 99 मीटर का लंबा छक्का लगाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में अबतक मैडन ओवर डालने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूचि

बता दें कि आईपीएल 2020 में 39 मुकाबलों के बाद अबतक निकोलस पूरन ने जहां सर्वाधिक 22 छक्के जड़ें हैं. वहीं एबी डी विलियर्स, केएल राहुल और संजु सैमसन ने क्रमशः 19-19 छक्के लगाए हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा केरोन पोलार्ड ने 17, राहुल तेवतिया ने 16, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और इयोन मोर्गन ने क्रमशः सर्वाधिक 15-15 छक्के लगाए हैं.