DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आगाज हो चूका है. इस सीजन का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बिच दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं, वहीं इस सीजन पंजाब की कमान केएल राहुल (K. L. Rahul) के हाथों में है. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम 7.00 बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 से किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बात करें दोनों टीमों के बारे में तो दोनों ही खेमे में एक से बढ़कर एक अनुभवी और युवा खिलाडी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जहां पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वहीं टीम में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं जो टीम को गहराई देते हैं. दिल्ली के पास अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल और हर्षल पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाडी भी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने में माहिर हैं.
वहीं बात करें किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में तो टीम के पास कप्तान लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेल्टन कॉटरेल के टीम के साथ जुड़ने से पंजाब की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है. टीम के पास शेल्टन कॉटरेल, मोहम्मद शमी, हर्डस विजोलेन, ईशान पोरेल और क्रिस जॉर्डन जैसे स्टार तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे घातक फिरकी गेंदबाज भी हैं जो बल्लेबाजों को अपने चंगुल में फसाने में माहिर हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हर्डस विजोलेन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्ररार, मुरुगन अश्विन, के. गौतम, जे सुचीथ, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्टन कॉटरेल, दीपक हुड्डा, ईशान पोरेल, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, तेजिंदर ढिल्लन, प्रभसिमरन सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.