IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां के शेख जायेद स्टेडियम में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 21वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

चेन्नई और कोलकाता (File Photo)

अबू धाबी: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने यहां के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स

(Chennai Super Kings) के साथ जारी आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के 21वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम इस सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर आठ टीमों की अंकतालिका में पांचवें नंबर पर हैं.  चेन्नई ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी.

दूसरी तरफ, दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि चेन्नई ने एक बदलाव किया है.  चेन्नई ने पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है. यह भी पढ़े: CSK vs KKR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की होगी टक्कर, Disney+Hotstar पर मैच को देखें लाइव

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान एवं विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

Share Now

\