IPL 2020 Update: हरभजन सिंह की जगह इन तीन खिलाड़ियों को चेन्नई की टीम में मिल सकता है मौका

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने निजी कारणों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलने का फैसला नहीं लिया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'डियर फ्रेंड्स, मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा.

हरभजन सिंह (Photo Credits: Twitter)

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने निजी कारणों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में खेलने का फैसला नहीं लिया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'डियर फ्रेंड्स, मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. यह काफी मुश्किल समय है और मैं कुछ प्राइवेसी की उम्मीद करूंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा. सीएसके प्रबंधन बेहद सहायक रहा है और मैं उनके शानदार आईपीएल की कामना करता हूं. सुरक्षित रहें और जय हिंद.' हरभजन सिंह के टीम से बाहर होने के बाद सीएसके (CSK) की टीम आगामी सीजन के लिए इन तीन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जो इस प्रकार हैं-

1- स्टुअर्ट बिन्नी:

टीम इंडिया के लिए खेल चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगामी सीजन में उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी को इस बार कोलकाता में हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था. बिन्नी की बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स का पार्टनर बना एपीआईएस हनी

2- युसूफ पठान:

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है. पठान ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज भी हैं. पठान के पास आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव भी प्राप्त है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 174 मैच खेलते हुए 154 इनिंग्स में 3204 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में इतने ही मैचों की 82 पारियों में 42 विकेट भी चटकाए हैं.

3- केसी करियप्पा:

केसी करियप्पा (K. C. Cariappa) आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं. करियप्पा को लेग स्पिन गेंदबाजी में महारथ हासिल है. उन्होंने आईपीएल में अबतक किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के लिए खेला है. चेन्नई की टीम में हरभजन सिंह भी एक गेंदबाज के रूप में खेलते थे इसलिए केसी करियप्पा को शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला इस बार वीकेंड के दिन न होकर वर्किंग डे के दिन खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

OMA vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Live Toss Updates: गल्फ टी20आई चैम्पियनशिप में ओमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, कुवैत करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Oman vs Kuwait Gulf T20I Championship 2024 Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप में ओमान और कुवैत के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां कैसे देखें लाइव प्रसारण

\