IPL 2019: विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया वो कारनामा जो अभी तक केवल सुरेश रैना ही कर सके थे
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं. रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने गुरुवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 12वें संस्करण के सातवें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 165 मैचों की 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम हैं. रैना ने अब तक 178 मैचों की 174 पारियों में 5034 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर हैं. रोहित ने 175 मैचों की 170 पारियों में 4555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.