IPL 2019: विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन को दिखाई आंख, अश्विन ने मांकड़ रन आउट की कोशिश की थी, देखें वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में अपने ही बराबरी का आक्रामक खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रूप में मिला है.

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में अपने ही बराबरी का आक्रामक खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रूप में मिला है. बुधवार रात खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों की एक दूसरे को दी गई विदाई चर्चा का विषय रही.

इसकी शुरुआत कोहली के आउट होने पर अश्विन ने की. कोहली ने अपनी बारी का इंतजार किया और पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें इसका मौका भी मिला. पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे. अश्विन ने उमेश यादव की पहली ही गेंद पर छक्का मारा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कोहली के हाथों लोंग ऑन पर लपके गए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट सेना ने किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 17 रन से हराया

कोहली ने अश्विन के विकेट का जश्न अपने स्टाइल में बनाया. उन्होंने साथ ही अश्विन का मांकडिंग को लेकर मजाक भी उड़ाया. मैच के बाद अश्विन ने कहा, "मैं सिर्फ जुनून के साथ खेलता हूं और कोहली भी. इससे ज्यादा कुछ नहीं."

Share Now

\