IPL 2019: इंडियन T20 लीग के 12वें सीजन का आठवां मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच गंवा चुकी है. जी हां दोनों टीमों को इस सीजन में अपने पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से मात खानी पड़ी थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकड विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे. टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी. ठीक इसी तरह हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 181 रन का स्कोर बनाया था लेकिन आंद्र रसेल के 19 गेदों पर बनाए गए 49 रन की नाबाद पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे.
बता दें कि दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरूआत करना चाहेंगी. जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा. टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें.
मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं. विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी. टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है.