IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज वॉटसन ने मात्र 53 गेदों में छ छक्के और नौ की मदद से से 96 रनों की शानदार पारी खेली.

शेन वॉटसन (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 41वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी आठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज वॉटसन ने मात्र 53 गेदों में छ छक्के और नौ की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे पहले आज टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने मनीष पांडे के नाबाद 83 और डेविड वार्नर 57 की पारी के बदौलत मेजबान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई की टीम एक गेंद शेष रहते ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. चेन्नई के लिए वॉटसन के अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने 01, सुरेश रैना ने 38, अंबाती रायडू ने 21, केदार जाधव ने नाबाद 11 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 0 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, शेन वॉटसन शतक से चूके

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आज राशिद खान, कप्तान भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. राशिद खान ने जहां सुरेश रैना को अपने जाल में फसाया वहीं भुवनेश्वर कुमार ने शेन वॉटसन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. संदीप शर्मा ने अंबाती रायडू को विजय शंकर के हाथों को कैच आउट कराया. डु प्लेसिस को दीपक हुड्डा ने रन आउट किया.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\