IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज वॉटसन ने मात्र 53 गेदों में छ छक्के और नौ की मदद से से 96 रनों की शानदार पारी खेली.

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
शेन वॉटसन (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 41वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी आठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज वॉटसन ने मात्र 53 गेदों में छ छक्के और नौ की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे पहले आज टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने मनीष पांडे के नाबाद 83 और डेविड वार्नर 57 की पारी के बदौलत मेजबान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई की टीम एक गेंद शेष रहते ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. चेन्नई के लिए वॉटसन के अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने 01, सुरेश रैना ने 38, अंबाती रायडू ने 21, केदार जाधव ने नाबाद 11 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 0 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 6 विकेट से रौंदा, शेन वॉटसन शतक से चूके

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आज राशिद खान, कप्तान भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. राशिद खान ने जहां सुरेश रैना को अपने जाल में फसाया वहीं भुवनेश्वर कुमार ने शेन वॉटसन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. संदीप शर्मा ने अंबाती रायडू को विजय शंकर के हाथों को कैच आउट कराया. डु प्लेसिस को दीपक हुड्डा ने रन आउट किया.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: GT और PBKS आईपीएल मैच समेत आज खेला जाएगा कई रोमांचक मुकाबला, जानिए लाइव प्रसारण समेत 25 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL Points Table 2025 Update: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराकर किया टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज, अंक तालिका में टॉप पर बरक़रार हैदराबाद; देखिए अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

GT vs PBKS IPL 2025 Preview: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग का 5वें मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

DC vs LSG, IPL 2025 Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने खेली मैच जिताऊ ताबड़तोड़ पारी, देखिए मैच का स्कोरकार्ड

\