IPL 2019: आज राजस्थान (Rajasthan) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में इस समय अंकतालिका में निचे से दूसरे नंबर यानि सातवें स्थान पर है. उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
आज के मैच में राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी. बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे पर मुख्य रूप से बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. रहाणे ने हाल ही में शतक जमा अपने फॉर्म में आने का परिचय दिया था. वहीं स्मिथ का बल्ला लगातार रन रन उगल रहा है. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
मेजबान टीम को पिछली जीत से आत्मविश्वास मिलेगा. अगर उसके लिए अब कहीं चिंता का विषय है तो वह है गेंदबाजी. आर्चर की कमी को ओशाने थॉमस पूरी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसी स्थिति में जयदेव उनादकट, श्रेयास गोपाल पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है. वहीं हैदरबाद की बात की जाए तो बेयरस्टो के जाने से उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है. हालांकि टीम के पास मार्टिन गुप्टिल जैसा खिलाड़ी है. वहीं नियमित कप्तान केन विलियम्सन भी इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में हैदराबाद की बल्लेबाजी मजबूत ही लग रही है.
गेंदबाजी में हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान हैं. इन दोनों से उम्मीद होगी कि यह बीते मैच को पीछे छोड़ राजस्थान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करें और टीम को एक बार फिर जीत के पटरी पर लाने में मदद करें.