RR vs KXIP, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
राजस्थान इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. उसे दूसरी जीत अपने पिछले मैच में मिली थी.
नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम आज आईपीएल (IPL 2019) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. बताना चाहते है कि अश्विन की कप्तानी में खेल रही पंजाब (KXIP) को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है. मुंबई इंडियंस (MI) ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी. इस मैच में पंजाब (KXIP) के सामने ऐसी टीम है, जिसका इस सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
राजस्थान (RR) इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. उसे दूसरी जीत अपने पिछले मैच में मिली थी. राजस्थान (RR) ने अपने पिछले मैच में मुंबई को उसी के घर में शिकस्त दी थी. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच है. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
गौरतलब है कि पहले मैच में पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. वो मैच मांकडिंग के कारण विवादों में रहा था. जहां पंजाब (KXIP) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान (RR) के जोस बटलर को मांकडिंग आउट कर दिया था. राजस्थान (RR) के दिमाग में वो हार जरूर होगी क्योंकि उस मैच में राजस्थान जीतते-जीतते हार गई थी, जिसमें बटलर के विकेट ने अहम रोल निभाया था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
टीमें (संभावित):
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.