आईपीएल 2019: धोनी 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान, चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

धोनी (MS Dhoni) ने इस सीजन का दूसरा और आईपीएल (IPL) का 22वां अर्धशतक लगाया. चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन में 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. राजस्थान (RR) के सिर्फ 2 अंक है। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.

Close
Search

आईपीएल 2019: धोनी 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान, चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

धोनी (MS Dhoni) ने इस सीजन का दूसरा और आईपीएल (IPL) का 22वां अर्धशतक लगाया. चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन में 6 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. राजस्थान (RR) के सिर्फ 2 अंक है। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है.

क्रिकेट Subhash Yadav|
आईपीएल 2019: धोनी 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान, चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया
एमएस धोनी (File Photo)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान (RR) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (Indian Premier League) सीजन 12 के 25वें मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार रखा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए और चेन्नई (CSK) को जीत के लिए 152 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 155 रन बना लिए और राजस्थान (RR) को धूल चटा दी. धोनी 43 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए.

धोनी (MS Dhoni)  ने इस सीजन का दूसरा और आईपीएल (IPL) का 22वां अर्धशतक लगाया. चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन में 7 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. राजस्थान (RR) के सिर्फ 2 अंक है। वह अंक तालिका में 7वें नंबर पर है. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 152 रनों का लक्ष्य

चेन्नई (CSK) की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू, केदार जाधव, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, शेन वॉटसन हैं. अंबाती रायडू ने आउट होने से पहले इस सीजन का अपना पहला और आईपीएल का 18वां अर्धशतक लगाया. इससे पहले राजस्थान (RR) की ओर से बेन स्टोक्स हाइएस्ट स्कोरर रहे. स्टोक्स ने 28 रन बनाए. उनके अलावा जोस बटलर ने 23 रनों की पारी खेली. अंत में श्रेयस गोपाल ने सात गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रनों की पारी खेल टीम को 150 के पार पहुंचाया.

चेन्नई (CSK) के लिए शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो-दो विकेट लिए. मिशेल सैंटरन ने एक विकेट लिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change