IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज राजस्थान (Rajasthan) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits : File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज राजस्थान (Rajasthan) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. मेजबान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

आज के मैच में मेजबान टीम राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. वहीं हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी. बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे पर मुख्य रूप से बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. रहाणे ने हाल ही में शतक जमा अपने फॉर्म में आने का परिचय दिया था. वहीं स्मिथ का भी बल्ला लगातार रन रन उगल रहा है.

यह भी पढ़ें- RR vs SRH, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

टीमें इस प्रकार है-

राजस्थान रॉयल्स:  स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, एश्टन टर्नर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार.

Share Now

\