IPL 2019: श्रेयस गोपाल की धारदार गेंदबाजी के सामने बेंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज हुए नतमस्तक, राजस्थान रॉयल्स को मिला 159 रन का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर की टीम ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स के सामने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का लक्ष्य रखा है. मेहमान टीम के लिए आज पार्थिव पटेल ने शानादर बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पार्थिव पटेल के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 23, अब्राहम डिविलियर्स ने 13, शिमरोन हेटमेयर ने 01, और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 31 और मोइन अली ने नाबाद 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए आज के मैच में श्रेयस गोपाल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में मात्र 12 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, और शिमरोन हेटमेयर का नाम शामिल है. श्रेयस गोपाल के अलवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: चेन्नई ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, राजस्थान को 8 रन से हराया

बता दें कि आज के मैच से पहले बेंगलोर की टीम को रविवार को जहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 118 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने राजस्थान को पटखनी दी थी. बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का आईपीएल के हिसाब से औसत लक्ष्य रखा था. लेकिन मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद यह मैच आठ रनों से हार गई थी.

Share Now

\