IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. सैमसन ने इस पारी के लिए मात्र 55 गेदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके और चार छक्के भी लगाए. सैमसन के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 49 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए. रहाणे और सैमसन के अलावा जोस बटलर ने 5 और बेन स्टोक्स ने 16 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: आखिरी गेंद नो-बॉल थी, हार के बाद अंपायर पर भड़क उठे कोहली; वीडियो वायरल
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आज शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) और राशिद खान (Rashid Khan) ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.