MI vs RCB, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें MI vs RCB के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन का सातवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. बता दें कि दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं. जी हां बैंगलौर को जहां अपने पहले मैच में चेन्नई के हाथों हार मिली थी, वहीं मुंबई को दिल्ली ने उसी के घर में हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. दोनों ही टीम आज इस मुकाबले को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

मुंबई के लिए पहले मैच में युवराज सिंह ने 53 रन की पारी खेली थी. युवराज के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे. दूसरी तरफ मेजबान बेंगलोर को भी अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मात्र 70 रन ही ढेर हो गई थी जो कि आईपीएल के इतिहास में छठा न्यूनतम स्कोर है. इसके बाद चेन्नई ने सात विकेट से मैच जीत लिया था.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गलती का आंद्रे रसेल ने उठाया फायदा, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद अंपायर ने दिया नॉट आउट

बेंगलोर टीम प्रबंधन सही से परिस्थितियों को पढ़ नहीं पाया. इसके अलावा उनके बल्लेबाजों ने भी खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. केवल पार्थिव पटेल (29) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई तक पहुंचे थे. कप्तान कोहली ने छह और अब्राहम डिविलियर्स ने नौ रन बनाए थे. बेंगलोर को जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेनेगन और बेन कटिंग की गेंदबाजी आक्रमण से सावधान रहना होगा.

संभावित टीम इस प्रकार है-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: मुंबई के लिए खुशखबरी, लसिथ मलिंगा को मिली पूरे IPL में खेलने की अनुमति

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर शरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.