IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भिड़ेंगे. बता दें कि इस सीजन में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए धोनी सेना ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है. वहीं मुंबई ने अपने शुरूआती तीनों मैचों में एक जीत और दो हार के साथ फिलहाल एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रही है. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी. चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावो, वाटसन का अनुभव है, तो वहीं स्पिन में जडेजा के रूप में अनुभवी गेंदबाज हैं.
वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केरन पोलार्ड का बल्ला खामोश ही रहा है. इस मैच में मुंबई के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं.