IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
रोहित शर्मा (File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 56वें मुकाबले में आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को नौ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मेजबान टीम कोलकाता की इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी समाप्त हो गई.

इससे पहले आज मेजबान टीम मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 134 रन के लक्ष्य को 23 गेदें शेष रहते ही एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मुंबई के लिए आज कप्तान रोहित शर्मा ने सुझबुझ के साथ खेलते हुए 48 गेदों में आठ चौके की मदद से नाबाद 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 30 और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 46 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: लसिथ मलिंगा, बुमराह और हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी, मुंबई ने कोलकाता को 133 रन पर रोका

मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आज एक मात्र सफलता युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मिला. प्रसिद्ध कृष्णा ने मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को विकेट के पीछे कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया.