KKR vs KXIP, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें KKR vs KXIP के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

आईपीएल 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2019 के 12वें सीजन का 6वां मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों ही टीमें इस लीग की अपनी पहली-पहली मैच जीतकर पॉइंट टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर स्थित हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पहले मैच में सोमवार को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हराया था. वहीं दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें- KKR vs KXIP, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

बता दें कि आज कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है. इस मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता के पास रसेल होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब के पास भी रसेल के राष्ट्रीय टीम के साथी क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी.

किंग्स इलेवन पंजाब को गेल के अलावा पिछले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम चाहेगी कि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी अपनी फॉर्म में लौटें, जो पहले मैच में असफल रहे थे.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: अगर इन बल्लेबाजों का चला बल्ला तो आज इडेन गार्डेंस में होगी चौके छक्कों की बरसात

गेंदबाजी में पंजाब को एक बार फिर सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए थे. दूसरी तरफ कोलकाता ने जिस तरह से सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसे देखते हुए पंजाब के लिए कोलकाता को रोक पाना मुश्किल होगा. मेजबान टीम को रसेल के अलावा नीतीश राणा से एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था.

संभावित टीम इस प्रकार है:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 6 विकेट से रौंदा

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.