IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 21वें मुकाबले के लिए आज राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आमने-सामने है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 21वें मुकाबले के लिए आज राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आमने-सामने है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को करारी मात दी थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो मेजबान टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में बेंगलोर के खिलाफ ही जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट के वीर फिर हुए फेल, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से रौंदा

बता दें कि इस मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी माना जा रहा है, क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलोर के खिलाफ जीत तरीके से जीत हासिल की थी उससे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. कोलकाता ने आंद्रे रसेल की 13 गेंदों पर खेली गई 48 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तब मात दी थी जब लग रहा था कि बेंगलोर मैच अपने नाम कर ले जाएगी. इस मैच ने साबित किया है कि कोलकाता कहीं से भी मैच का पासा पलट सकती है.

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिधुन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन.

Share Now

\