IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज उनादकट ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 26 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज राजस्थान (Rajasthan) के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आठ विकेट से रौंदते हुए इस सीजन की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज उनादकट ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 26 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए.
इससे पहले आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर मनीष पांडे के शानदार 61 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था.
मेहमान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान प्राप्त कर लिया. मेजबान टीम के लिए आज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने नाबाद 48 रनों की उम्दा पारी खेली. सैमसन के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 39, लियाम लिविंगस्टोन ने 44, कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 22 और एश्टन टर्नर ने नाबाद 03 रनों की शानदार पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आज खलील अहमद, शाकिब अल हसन और राशिद खान ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. बता दें कि आज हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार को कोई सफलता नहीं मिली.