IPL 2019: इस सीजन के अपने पहले ही मैच में फाफ डु प्लेसिस ने लगाया शानदार अर्धशतक, चेन्नई विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर
फाफ डु प्लेसिस (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में आमने-सामने है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज पारी की शुरुआत शेन वॉटसन (Shane Watson) और इस सीजन का पहला मैच खेल रहे अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने की. डु प्लेसिस ने आज मात्र 36 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मैदान पर उसका साथ चेन्नई के भरोसेमंद मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना 17 रन बनाकर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: KKR के खिलाफ मिली हार से कप्तान विराट कोहली हुए आगबबूला, कहा- आखिर के चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सके तो 100 रन भी बचा पाने की गारंटी नहीं

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13.2 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. मेजबान टीम पहला झटका सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के रूप में लगा. वॉटसन 26 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सैम कुरेन के हाथों कैच आउट हुए.