IPL में 11 सीजन खेलने के बाद भी धोनी नहीं तोड़ सके हैं ये रिकार्ड्स
आईपीएल का 12वां संकरण 23 मार्च से शुरू हो रहा है. ये वर्ल्ड कप 2019 के ठीक पहले हो रहा है जिस कारण दोनों यानी खिलाड़ी और साथ ही क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी अहम हो जाता है.
IPL 2019: आईपीएल का 12वां संकरण 23 मार्च से शुरू हो रहा है. ये वर्ल्ड कप 2019 के ठीक पहले हो रहा है जिस कारण दोनों यानी खिलाड़ी और साथ ही क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी अहम हो जाता है. हर खिलाड़ी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व कप में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा, चाहे वो कोई नए खिलाड़ी हो या फिर जिसके पास सालों के अनुभव है. हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अभी ऐसा बिलकुल नहीं है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम तैयार हो चुका है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ही अधिक तवज्जो दी जायेगी. ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का वर्ल्ड कप करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा.
महेंद्र सिंह धोनी लगातार 2008 से आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से जुड़े रहे है. हालांकि उन्होंने दो संस्करण (आईपीएल 2016 और 2017) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (Rising Pune Supergiant) के साथ खेलना पड़ा क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए मैच सट्टेबाजी के कारण बैन कर दिया गया था. इस दिग्गज खिलाड़ी ने इन 11 सालों में बहुत से रिकॉर्ड बनाये हैं और बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े भी हैं. लेकिन ये तीन ऐसे रिकॉर्ड है जो धोनी से अभी भी काफी दूर हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: आईपीएल में सबसे आकर्षक कैच लेने वाले दर्शक को मिलेगा एसयूवी
आईपीएल में कोई शतक नहीं:
जी हां, इन 11 सालों में महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में कुल 158 पारियों में एक भी शतक बना पाये है. लेकिन इन्हीं पारियों में वो बीस बार से अधिक अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 है, जो उन्होंने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली थी. इसके साथ एक और भी रिकॉर्ड है कि धोनी अंतरराष्ट्रीय T20 में भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं जिसका एक प्रमुख कारण उनका निचले क्रम में बल्लेबाजी करना भी है.
किसी भी एक सीजन में 500 रन नहीं:
बीते 11 सालों में महेंद्र सिंह धोनी किसी भी एक सीजन में 500 रनों से अधिक नहीं बना पाये हैं. हमेशा से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के पुरस्कार से नवाजा जाता है. किसी एक सीजन में अधिकतम स्कोर 973 रहा है, जो विराट कोहली ने 2016 में बनाये थे. वहीँ ऑरेंज कैप विजेता द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर 562 रहा है, जो डेविड वार्नर ने 2015 में बनाये थे. उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ सत्र 2013 रहा है, जब उन्होंने 18 मैचों में चार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 461 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- आईपीएल स्टार नितीश राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह संग रचाई शादी, ये भारतीय खिलाड़ी बने बाराती
आईपीएल में छक्के सबसे अधिक नहीं:
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय क्रिकेट और T20 क्रिकेट में कुल मिलकर धोनी ने कुल 353 छक्के लगाये हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय भी द्वारा लगाये गए सबसे अधिक छक्के हैं. मगर आईपीएल में एम एस धोनी के नाम कुल 186 छक्के हैं. 186 छक्कों के साथ धोनी इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय भी महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. पहले स्थान पर मौजूद क्रिस गेल के नाम 292 आईपीएल छक्के हैं.