IPL 2019: चेन्नई ने जीता टॉस, एमएस धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
बताना चाहते है कि चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2019 का आज पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी (RCB) की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें अपने इस पहले मुकाबले को जीत पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेंगी. बताना चाहते है कि चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. हालांकि स्पिनरों के लिए भी यह पिच काफी अच्छी रहती है. तेज गेंदबाजो को इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. दोनों टीमों के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज है, इसलिए यह मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.
एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. जिसमे से चेन्नई की टीम ने 6 मैच जीते हैं और मात्र एक मैच आरसीबी की टीम जीत पाई है.
इस प्रकार है टीमें-
चेन्नई: अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेट कीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.
बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.