आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 6 विकेट से रौंदा
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर आज खेले गए इस लीग के पांचवे T20 मैच में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराते हुए इस लीग की लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है.
आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर आज खेले गए इस लीग के पांचवे T20 मैच में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान टीम को 6 विकेट से हराते हुए इस लीग की लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने 26 गेदों में 44 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. वॉटसन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 30, केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 27 और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा (Amit Mishra) सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां अमित मिश्रा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. अमित मिश्रा के अलावा मेजबान टीम के लिए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और कीमो पॉल (Keemo Paul) ने एक-एक विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी दिल्ली की टीम, चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 148 रनों का लक्ष्य
इससे पहले आज दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मेजबान टीम के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. धवन के अलावा पृथ्वी शॉ ने 24, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18, ऋषभ पंत ने 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस मैच में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो के अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar), इमरान ताहिर (Imran Tahir) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.