IPL 2019: कप्तान विराट कोहली अर्धशतक से चूके, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे इस लीग के सातवें मैच में बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर आज पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे इस लीग के सातवें मैच में बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर आज पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है.
मेहमान टीम द्वारा दिए गए 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम कप्तान विराट कोहली के शानदार 46 रनों की पारी के बदौलत 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी है. फिलहाल बैंगलौर के लिए मैदान पर अब्राहम डिविलियर्स 49 बनाकर खेल रहे हैं वहीं शिमरोन हेटमेयर 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. मेहमान टीम को अभी 24 गेदों में 41 रन की जरूरत है.
इससे पहले आज मुंबई इंडियंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा. रोहित शर्मा के सूर्यकुमार यादव ने 38, और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट लिए. चहल के अलावा मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए.