IPL 2019 Auction: 18 दिसम्बर को जयपुर में 70 खिलाड़ियों को होगी नीलामी, 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी होंगे शामिल
आईपीएल के 12वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का एलान कर दिया गया है.
IPL 2019: आईपीएल के 12वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का एलान कर दिया गया है. जी हां कई दिनों तक चले माथापच्ची के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की नीलामी के लिए तारीख और स्थान तय कर दिया है. अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की मंडी इस बार जयपुर (Jaipur) में 18 दिसम्बर को सजेगी.
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस बार सिर्फ एक दिन चलेगी. इस नीलामी में 70 खिलाड़ियों पर टीमें दांव लगाएंगी. जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. इस साल सभी आठ टीमों के पास कुल 145.25 करोड़ की मोटी रकम है. जिनमें से वो अपनी पसंद के खिलाड़ियों का मोलभाव करेंगे.
यह भी पढ़ें- T-20 सीरीज के लिए तैयार यह आईपीएल विस्फोटक ऑलराउंडर, मौका मिलने पर कर सकता है सबको अचम्भित
नीलामी से पहले सभी टीमों ने पिछले महीने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर बाकी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था. रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों में कई चौंकाने वाले नाम भी थे, जिनमें से सबसे बड़ा नाम किंग्स इलेवन पंजाब के युवराज सिंह और दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी गौतम गंभीर का था.
वहीं इस बार देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल का आयोजन देश से बाहर आयोजित कराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.