IPL 2019: विचित्र तरीके से अमित मिश्रा ने गंवाया अपना विकेट, यूसुफ पठान भी ऐसे हो चुके हैं आउट

दिल्ली को अंतिम ओवर में तीन गेंदों पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और मिश्रा ने खलील अहमद की गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास किया. खलील ने विकेटकीपर रिद्दीमान साहा द्वारा फेंकी गई गेंद पर मिश्रा को रन आउट करना चाहा लेकिन वह जानबूझकर रन आउट से बचने के लिए विकेट की सीध में आ गए.

दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज अमित मिश्रा (Photo Credits: Surjeet Yadav/IANS)

विशाखापट्टनम: आईपीएल के 12 साल के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट करार दिए गए हैं. 2013 में यूसुफ पठान के साथ ऐसा हुआ था और अब इस सूची में अमित मिश्रा का भी नाम जुड़ गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिश्रा को बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए एलिमिनेटर-1 मैच के दौरान अंतिम ओवर में फील्डिंग में जानबूझकर बाधा डालने को लेकर आउट दिया गया.

दिल्ली को अंतिम ओवर में तीन गेंदों पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और मिश्रा ने खलील अहमद की गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास किया. खलील ने विकेटकीपर रिद्दीमान साहा द्वारा फेंकी गई गेंद पर मिश्रा को रन आउट करना चाहा लेकिन वह जानबूझकर रन आउट से बचने के लिए विकेट की सीध में आ गए.

हैदराबाद टीम ने इसका विरोध किया. मामला तीसरे अम्पयार के हवाले किया गया और कई बार रिव्यू के बाद अंतत: तीसरे अम्पायर ने मिश्रा को आउट करार दिया गया. बाद में दिल्ली की टीम ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया. इसी तरह की एक घटना 2013 में कोलकाता नाइट राइर्ड्स और पुणे वॉरियर्स के साथ हुए मैच के दौरान हुई थी, जिसमें नाइट राइर्ड्स के खिलाड़ी पठान को इसी अंदाज में आउट दिया गया था.

Share Now

\