IPL 2018, SRH vs RCB: यूसुफ पठान के मैच विनिंग कैच पर भाई इरफान ने किया ये मजेदार ट्वीट
शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर यूसुफ पठान ने विराट का शानदार कैच पकड़ा और मैच का रुख बदल दिया. कोहली के आउट होने के बाद बेंगलोर की टीम के लगातार विकेट गिरे और अंत में टीम हार गई.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोमवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, लेकिन बेंगलोर के बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.
बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. जब कप्तान कोहली क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि बेंगलोर की टीम आसानी से इस मैच को जीत जाएगी मगर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर यूसुफ पठान ने विराट का शानदार कैच पकड़ा और मैच का रुख बदल दिया. कोहली के आउट होने के बाद बेंगलोर की टीम के लगातार विकेट गिरे और अंत में टीम हार गई.
बहरहाल, यूसुफ पठान की कैच की सभी ने तारीफ की. यूसुफ के छोटे भाई व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इस कैच पर एक बहुत ही मजेदार ट्वीट किया, ‘ये कैच था या आम तोड़ा है.’
बता दें कि इस हार के बाद आईपीएल में आरसीबी की उम्मीदों को मानो खत्म कर दिया. वहीं, हैदराबाद ने इस आइपीएल में 4 बार छोटे स्कोर बनाते हुए मैच जीते हैं.