IPL 2018: राजस्थान से हार के बाद भड़की प्रीति जिंटा, सहवाग से की तू-तू मैं-मैं ?

2016 में भी पंजाब के हेड कोच संजय बांगर पर अपना गुस्सा निकालने को लेकर प्रीति मीडिया में सुर्खियां बन चुकी हैं. प्रीति ने इस फैसले और हार को लेकर सारा दोष सहवाग पर मढ़ दिया और पूर्व खिलाड़ी पर जमकर भड़ास निकाली.

(Photo Credit-Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग और टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद प्रीति और सहवाग के बीच तीखी बहस हुई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग से प्रीति जिंटा ने मंगलवार को मैच के बाद बेहद तल्ख अंदाज में टीम की हार को लेकर सवाल-जवाब किए. केएल राहुल के 95 रनों की अर्धशतकीय पारी के बावजूद पंजाब की टीम को मंगलवार को जयपुर में करारी हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराया था.

गौरतलब है कि सहवाग पिछले 5 साल से किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रैंचाइजी से जुड़े हुए हैं और प्रीति जिंटा, नेस वाडिया और बिजनसमैन मोहित बर्मन इस फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रीति के बात करने के लहजे और तीखे आरोपों से सहवाग इतने आहत हैं कि वह पंजाब की टीम के साथ चल रहे 5 साल पुराने संबंध को खत्म कर सकते हैं.

फ्रैंचाइजी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अश्विन को करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ियों से पहले नंबर 3 पर भेजने को लेकर प्रीति ने सहवाग की रणनीति पर आपत्ति जताई. अश्विन इस मैच में शून्य के स्कोर पर वापस लौट गए. सूत्रों ने बताया, 'प्रीति ने इस फैसले और हार को लेकर सारा दोष सहवाग पर मढ़ दिया और पूर्व खिलाड़ी पर जमकर भड़ास निकाली.

ज्ञात हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रीति का टीम के कोच या मेंटॉर से झगड़ा हुआ हो. इससे पहले 2016 में भी पंजाब के हेड कोच संजय बांगर पर अपना गुस्सा निकालने को लेकर प्रीति मीडिया में सुर्खियां बन चुकी हैं.  हालांकि मामला बढ़ता देख उस वक्त उन्होंने इस किस्से को झूठा करारा दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: पहले टेस्ट में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st Test 2024 Preview: सेंचूरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND vs AUS, MCG Stats And Pitch Report: मेलबर्न में कल से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में छिड़ेगी जंग, जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

IND vs AUS 4th Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मिनी बैटल्स पर रहेंगी सबकी निगाहें, ये दिग्गज एक- दूसरे को करेंगे परेशान

\