आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर शोएब अख्तर का बड़ा दावा
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई है. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने पर विराट कोहली की टीम की आचोलना की.
नई दिल्ली, 2 नवंबर: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई है. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारने पर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम की आचोलना की. Virat Kohli के सपोर्ट में आए राहुल गांधी, कहा- नफरत से भरे हुए लोगों को माफ दो, टीम को बचाओ
टूर्नामेंट में कोहली की टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मैच आठ विकेट से हार गई थी. इसके बाद, अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई है, जिनमें से एक भारतीय कप्तान के खिलाफ हो सकता है.
उन्होंने आगे कहा, "मुझे साफ दिख रहा है कि भारतीय टीम दो खेमों में बंट गई है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. शायद उनके कप्तानी के तौर पर आखिरी टी20 विश्व कप है. इसलिए हो सकता है. लेकिन वह एक महान क्रिकेटर है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए. "