खुशखबरी! IPL और T20 वर्ल्ड कप में मिल सकती है दर्शकों को एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग के बचे मुकाबलों और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने में फिलहाल कुछ दिनों दिनों का समय है. इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. दरअसल इनसाइडस्पोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार आईपीएल के बचे मुकाबलों एवं टी20 वर्ल्ड कप के लिए दर्शकों को मैदान में एंट्री दी जा सकती है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 5 अगस्त: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बचे मुकाबलों और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के शुरू होने में फिलहाल कुछ दिनों दिनों का समय है. इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. दरअसल इनसाइडस्पोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार आईपीएल के बचे मुकाबलों एवं टी20 वर्ल्ड कप के लिए दर्शकों को मैदान में एंट्री दी जा सकती है.

खबर के अनुसार एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) के सेक्रेट्री जनरल मुबाशीर उस्मानी ने गल्फ न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि, बोर्ड इस बारे में अधिकारियों से बात करेगी और इसकी परमिशन मांगेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इस मामले में बोर्ड पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) से बात करेंगी. आईसीसी के जवाब के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind 1st Test Day 1: नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

गौरतलब हो कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबले नौ सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले जाएंगे. दूसरे सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच से होगी. लीग चरण के मुकाबलों की समाप्ति आठ अक्टूबर को होगी. इसके पश्चात् 10 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को आयोजित होगा.

वहीं आईपीएल के संपन्न होने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ेगी. पिछले महीने ही आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ग्रुप की घोषणा की थी. टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है.

Share Now

\