IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने Delhi Capitals के लिए लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का रोमांच अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन का 25वां मुकाबला बीते गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली के 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन की अबतक की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी.
नई दिल्ली, 30 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का रोमांच अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन का 25वां मुकाबला बीते गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली के 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन की अबतक की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लिए भी तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक दिल्ली कैपिटल्स के लिए किन तीन खिलाड़ियों ने सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
क्रिस मॉरिस (Chris Morris):
आईपीएल इतिहास में दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के नाम दर्ज है. मॉरिस ने साल 2016 में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. मॉरिस ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: डेविड वॉर्नर के स्वदेश लौटने पर ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Sunrisers Hyderabad के कप्तान
ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ:
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम सयुंक्त रूप से आता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली के लिए महज 18-18 गेंद में अर्धशतक जड़ें हैं. पंत ने यह कारनामा साल 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ और पृथ्वी शॉ ने इस सीजन केकेआर के खिलाफ किया है.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग का आता है. सहवाग ने टीम के लिए साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ महज 20 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. इस मुकाबले में सहवाग 73 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट स्वदेश, तो इन 3 टीमों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
बात करें वीरेंद्र सहवाग के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 104 मैच खेलते हुए 104 पारियों में 27.6 की एवरेज से 2728 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 16 पारियों में छह विकेट भी चटकाए हैं.