IPL: यहां पढ़ें आईपीएल में अबतक कितने रूपये कमाए हैं Mahendra Singh Dhoni ने, इस साल कितनी मिलेगी धन राशि
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

IPL 2021: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो आईपीएल 2021 (IPL 2021) की नीलामी का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. वहीं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने सभी टीमों को इससे पहले 21 जनवरी तक अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूचि जारी करने का आदेश दिया है.

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस साल भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. धोनी को इस साल टीम द्वारा 15 करोड़ रूपये की धन राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही वह आईपीएल में 150 करोड़ रूपये की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Year-Ender 2020: उतार-चढ़ाव वाला रहा है टीम इंडिया का सफर, धोनी के रिटायरमेंट से लेकर मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पटकनी तक, पढ़े भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा साल 2020

गौरतलब हो कि धोनी को आईपीएल के पहले तीन सीजन के लिए 18 करोड़ रूपये मिले थे. इन तीनों सीजन में उन्हें पर साल क्रमशः छह-छह करोड़ रूपये दिए गए थे. इसके बाद उन्हें अगले तीन सीजन के लिए 24.84 करोड़ रूपये दिए गए. धोनी को इन तीनों सीजन के लिए क्रमशः 8.28- 8.28 करोड़ रूपये दिए गए.

इसके पश्चात् धोनी को आईपीएल 2014 एवं 15 में 10-10 करोड़ रूपये से ज्यादा की धन राशि प्राप्त हुई. धोनी को आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स की टीम के साथ जुड़ने पर भी इतनी ही धन राशि दी गई. धोनी पुणे की टीम के साथ दो साल तक बनें रहे, इस दौरान उन्हें कुल 25 करोड़ रूपये मिले. इसके अलावा उन्हें पिछले तीन सीजन चेन्नई की टीम के तरफ से 15-15 करोड़ रूपये दिए गए हैं.