यहां पढ़ें IPL 2021 का कब होगा ऑक्शन? सामने आई बड़ी खबर
देश में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां जोरो पर हैं. हाल ही में सभी टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद ऐसी खबर आ रही है कि आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. फिलहाल इस खबर की जानकारी सामने नहीं आई है कि आईपीएल 2021 कि नीलामी प्रक्रिया किस शहर में आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली, 23 जनवरी: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां जोरो पर हैं. हाल ही में सभी टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद ऐसी खबर आ रही है कि आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी. फिलहाल इस खबर की जानकारी सामने नहीं आई है कि आईपीएल 2021 कि नीलामी प्रक्रिया किस शहर में आयोजित की जाएगी.
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन की गई सूची जारी कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने इस सीजन सबसे अधिक 10 खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन रिलीज किए गए 3 खिलाड़ियों के लिए जी-जान लगा सकती RCB की टीम
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच समेत गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन और इसुरू उडाना का नाम शामिल है.
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का आता है. बैंगलौर के बाद पंजाब ने सर्वाधिक नौ खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं. पंजाब द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन काट्रेल, के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, हार्डस विलजोन, करूण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 में RCB के लिए ये 3 तूफानी ओपनर खिलाड़ी हो सकते हैं फायदेमंद
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने छह, राजस्थान रॉयल्स ने आठ, दिल्ली कैपिटल्स ने छह, सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह और मुंबई इंडियंस ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है.