IPL 2020: हैदराबाद के साथ मुकाबले से पहले Marcus Stoinis ने कहा- हमें निडर होकर खेलना होगा

दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का मानना है कि आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के लिए उनकी टीम को निडर होकर खेलना होगा. दिल्ली ने पिछले छह मैचों में केवल एक में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद पिछले छह मैचों में केवल एक मैच ही हारी है.

मार्कस स्टोइनिस (Photo Credits: Instagram)

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस का मानना है कि आईपीएल-13 के क्वालीफायर-2 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के लिए उनकी टीम को निडर होकर खेलना होगा. दिल्ली ने पिछले छह मैचों में केवल एक में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद पिछले छह मैचों में केवल एक मैच ही हारी है.

स्टोयनिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस लंबे टूर्नामेंट में अधिकतर टीमें ऊपर-नीचे होकर आई है, लेकिन सीजन की शुरुआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद हमने दूसरे स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया. हमारे पास एक मैच है और इसे जीतकर हम फाइनल में पहुंचेंगे. मुझे लगता है कि हमें निडर होकर खेलना होगा और हमारे लिए यह एक अच्छा होगा."

यह भी पढ़ें- IPL: टीम बदलना चाहती है Royal Challengers Bangalore, आईपीएल नीलामी का है इंतजार

स्टोयनिस के लिए यह सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 314 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए हैं. उन्होंने कहा, " रन बनाना हमेशा अच्छा होता है, लेकिन टीम जीतती है तो और भी अच्छा होता है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि लेकिन जब आप जीतते हैं तो यह टीम के लिए हमेशा बेहतर होता है. इसलिए उम्मीद है कि मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं. लेकिन दिन के अंत में उम्मीद है कि हमें जीत (कल) मिलेगी."

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

Astrologer Aditi Dua Prediction On MS Dhoni: क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी? जानें 'कैप्टन कूल' कब ले सकते हैं संन्यास, देखें टैरो रीडर अदिति दुआ की बड़ी प्रेडिक्शन (Watch Video)

Year Ended 2025: इस साल क्रिकेट जगत में कुछ ऐसा रहा हैं वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन, 14 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने बनाए कई अहम रिकॉर्ड्स; देखें आकंड़ें

Cigarette Packet Spotted In MS Dhoni’s Car: एमएस धोनी की कार में मिला सिगरेट का पैकेट? पत्नी साक्षी के बगल में बॉक्स देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

\