IPL 2020: आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी शुरूआती मैचों से हुआ बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट की वजह से शुरूआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. जी हां कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में चोटिल हो गए थे.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) चोट की वजह से शुरूआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. जी हां कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. आईसीसी (ICC) द्वारा जारी किए गए मीडिया रिलीज के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने रबाडा को ग्रोइन स्ट्रेन की पुष्टि की है.

बता दें कि कगिसो रबाडा अपनी इस चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी T20 सीरीज और भारत के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. सुचना के अनुसार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम चार हफ्ते लग जाएंगे. इस दौरान वह आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों से भी बाहर रह सकते हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला 30 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है.

यह यह भी पढ़ें- IND vs SA One Day Series 2020: इन दो बड़े स्टार खिलाड़ियों के बगैर भारतीय दौरे पर आ रही है अफ्रीकी टीम, देखें 15 सदस्यीय स्क्वाड

बात करें अफ्रीकी स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बारे में तो उन्होंने साल 2019 संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैच खेलते हुए 25 विकेट चटकाए थे. इस दौरान रबाडा आईपीएल 2019 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. बता दें कि आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा.

Share Now

\