आईपीएल 2020 के लिए 332 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट, 19 दिसंबर को कोलकाता में लगेगी बोली
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

Indian Premier League 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. इस दौरान आगामी सीजन के लिए 971 खिलाड़ियों के नाम को ड्राफ्ट में रखा गया था, लेकिन अब इनमे से 639 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है और इसकी सूची सभी फ्रेंचाइजियों को भेज दी गई है. इस लिस्‍ट में 19 भारतीय अनकैप्‍ड और 24 नए खिलाड़ी भी शामिल हैं.

बता दें कि अब आगामी आईपीएल (IPL) सीजन के लिए 332 खिलाड़ियों के बीच फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए जद्दोजहद करेंगी. इस सूची में भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा सबसे महंगे हैं. केकेआर द्वारा रिलीज होकर नीलामी में उतरे उथप्पा ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी है, वहीं पिछले दो सीजन में राजस्थान के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का इस बार बेस प्राइस एक करोड़ रखा गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Auction: खिलाड़ियों की बेस प्राइस हुई जारी, जानिए भारत के कितने खिलाड़ी हैं शामिल

बात करें युवा भारतीय खिलाड़ियों की तो आगामी सीजन के लिए अंडर-19 के युवा खिलाड़ी यशस्‍वी जायसवाल, विराट सिंह, तमिलनाडु के स्पिनर आर साई शंकर, तेज गेंदबाज जी पेरियास्‍वामी को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त टकराहट देखने को मिल सकती है.