Indian Batsmen In Test Cricket: इन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में मचाया कोहराम, बनाए सबसे ज्यादा रन; देखें पूरी लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक बल्लेबाजों ने कई शानदार पारियां खेली हैं और काफी रन बनाए हैं. लेकिन जब कोई बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलता है तो वो उसके लिए एक यादगार पारी बन जाती है. अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगा दिया है. ये कारनामा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट काफी लंबी है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक बल्लेबाजों ने कई शानदार पारियां खेली हैं और काफी रन बनाए हैं. लेकिन जब कोई बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलता है तो वो उसके लिए एक यादगार पारी बन जाती है. अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगा दिया है. ये कारनामा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट काफी लंबी है. Yashasvi Jaiswal New Milestone: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने की छक्कों की बरसात, इस मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे; देखें दिलचस्प आकंड़े

डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

शिखर धवन: टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है. शिखर धवन ने 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने 187 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. ये मुकाबला टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीता था. शिखर धवन ने अभी तक कुल मिलाकर 34 मैच खेले हैं. जिसमें शिखर धवन ने 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2315 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने 6 नवंबर 2013 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगा दिया था. रोहित शर्मा ने उस मैच की पहली पारी में 177 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर में कुल 39 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसकी 66 पारियों में रोहित शर्मा ने 2679 रन बनाए हैं.

लाला अमरनाथ: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ हैं. लाला अमरनाथ ने 15 दिसंबर 1933 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस मैच में लाला अमरनाथ ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 156 रन बनाए थे. लाला अमरनाथ ने पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाते हुए 118 रन बनाए थे. लाला अमरनाथ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 24 मुकाबले खेले थे. इस दौरान लाला अमरनाथ ने 878 रन बनाए.

Share Now

\