India Women Win Gold: चीन के हांगझू में एशियाई खेलों 2023 के 19वें संस्करण में महिला क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई. टॉस जीतके उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 116/7 का स्कोर बनाया. 89/1 का स्कोर था. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को नौकायन में दो और कांस्य पदक, पांच पदक के साथ अभियान किया खत्म
लेकिन टीम ने आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 27 रन पर छह विकेट गंवा दिए. हालाँकि पिच बिल्कुल भी बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त नहीं थी, फिर भी भारत को बड़े स्कोर का लक्ष्य रखना चाहिए था. इस पिच पर बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ सराहनीय प्रतिरोध दिखाया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर मजबूत अर्धशतकीय साझेदारी बनाई.
देखें ट्वीट:
Asian Games 2022. India Women Won by 19 Run(s) https://t.co/dY0wBiW3qA #INDvSL #IndiaAtAG22
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 25, 2023
Indian Womens won the Gold medal in cricket. 2nd gold for Ind in #AsianGames2023. Nxttt Rutu & boys will Arrive 🔥
— Kettavan Memes (@Kettavan__Memes) September 25, 2023
जवाब में श्रीलंका महिला टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. टीम के 12 रनों पर ही 3 विकेट गिर गए. हालांकि हासिनि पेरारा और दी सिल्वा ने बड़ी पार्टनरशिप की टीम के स्कोर को 60 रन तक पहुंचाया.
हालाँकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने इस साझेदारी को ब्रेक कर दिया. उसके बाद पूजा वस्त्राक ने दे सिल्वा को आउट किया उसके बाद लगातार विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई. इस तरह भारत ने 19 रनों से इस मैच को जीत लिया. बता दें की एशियाई खेलों के दूसरे दिन यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है जो भारतीय महिला टीम ने दिलाया.