![India Women vs Australia Women, 18th Match Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर India Women vs Australia Women, 18th Match Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/India-Women-vs-Australia-Women-380x214.jpg)
India Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team 18th Match: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का 18वां मुकाबला आज यानी 13 अक्टूबर को भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकबका शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) कर रहीं हैं. जबकि टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में सौंपी गई हैं. टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला काफी अहम हैं. इस बीच टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
🇮🇳 India vs Australia 🇦🇺 - Match 18
TOSS: AUS, BAT
IND: Sajana Sajeevan OUT; Pooja Vastrakar IN
AUS: Alyssa Healy, Tayla Vlaeminck OUT; Grace Harris, Darcie Brown IN#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/QOPZtCSLk7
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) October 13, 2024
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.